देहरादून : उत्तराखंड के जिले देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है. उत्तराखंड में भी बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, जिसका असर वाहनों पर पड़ रहा है. ऐसी ही एक घटना में देहरादून के शिमला बाईपास पर एक बस पानी की धार में फंस गई.

लैंडस्लाइड्स और बाढ़ के चलते बस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली को जोड़ लें, तो 7 स्टेट में अब तक 56 जानें जा चुकी हैं. उत्तराखंड के शीशम बाड़ा इलाके में एक बस बाढ़ में फंस गई. हिमाचल रोडवेज की इस बस में सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई.
यह घटना तब हुई जब नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था, इसके बावजूद ड्राइवर ने बस चला दी. ड्राइवर की लापरवाही से कई लोगों की जान जा सकती थी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. घटना देहरादून के शिमला बाईपास चौराहे के पास की है. वीडियो में एक बस बाढ़ के पानी में फंसी नजर आ रही है.
#WATCH उत्तराखंड: कल देहरादून जा रही हिमाचल प्रदेश रोडवेज की एक बस विकासनगर के पास एक नाले में फंस गई। वायरल वीडियो की पुष्टि पुलिस ने की है। pic.twitter.com/OGm98REiUE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023
