कोरबा : कोरबा जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की लाश डंपिंग यार्ड में फांसी पर लटकती हुई मिली है. महिला चार दिन से लापता थी. खदान में काम करने वाले मजदूरों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद उसकी पहचान हो सकी. पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के भाई का कहना है कि उसकी बहन ने बैंक से लोन लिया था. जिसे चुका नहीं पाने के कारण कर्मचारी परेशान कर रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से पंजाब निवासी जिंदी सिंह यहां कटघोरा के अमरैयापारा में अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती थी. 6 जुलाई की सुबह वह घर से निकली, लेकिन फिर नहीं लौटी. परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चला. इस पर रविवार देर शाम उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई. इस बीच सोमवार को एक महिला का शव मानिकपुर के डंपिंग यार्ड में फांसी पर लटका होने की सूचना मिली. पुलिस पहुंची और उसकी शिनाख्त जिंदी सिंह के रूप में कराई.
जिंदी सिंह के भाई महेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन पिछले कुछ दिन से परेशान थी. उसने महिला स्व सहायता समूह और बैंक से भी कर्ज लेकर रखा था. जिसे लौटाने में वह असमर्थ थी. की अदायगी के लिए बैंक के कर्मचारी उसे काफी परेशान कर रहे थे. इसे लेकर उसकी बहन पर काफी दबाव था. आशंका है कि इसी परेशानी के चलते जिंदी सिंह ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. हालांकि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी.
