बद्रीनाथ केदारनाथ ट्रस्ट ने केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में मोबाइल फोन बैन कर दिया है. 3 जुलाई को एक अधिसूचना जारी की गई जिसमें फोन के इस्तेमाल को लेकर कड़ी चेतावनी दी गई है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि पिछले काफी समय से लोग मंदिर में रील्स और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे.

केदारनाथ मंदिर में रील्स बनाने वालों पर एक्शन
बता दें कि बीते कुछ महीनों से केदारनाथ मंदिर के परिसर से वीडियो वायरल हो रहे थे जिसके खिलाफ कई लोगों ने एक्शन लेने की मांग की थी. अब बद्रीनाथ केदारनाथ ट्रस्ट ने एक लेटर जारी किया है जिसमें लिखा है- “सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर केदारनाथ मंदिर परिसर के अंदर यूट्यूब और इंस्टाग्राम रील्स बनाते हैं जो दुनियाभर में रहने वाले हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है. लोग वीडियो देखकर रिएक्ट कर रहे हैं और ऐसे मामलों में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसलिए, उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो मंदिर परिसर में रील्स बनाते हैं. साथ ही इन्फ्लुएंसर पर भी नजर रखने की जरूरत है”.
इस वायरल वीडियो पर मचा था बवाल
कुछ दिन पहले एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें एक लड़की केदारनाथ मंदिर के आगे अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज करती दिख रही थी. उस लड़की का नाम Vishakha Fulsunge है जिसकी सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. वह घुटनों पर बैठकर रिंग के साथ अपने प्यार का इजहार करती नजर आई थी.
जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए. जहां कुछ लोगों ने इसे ‘जादुई’ बताया तो वहीं बहुत से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. उनका कहना है कि ‘मंदिर ऐसी चीजों के लिए नहीं होते. कपल को मंदिर की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए’. वहीं, एक ने कहा कि ‘ये मंदिर है, कोई हनीमून स्पॉट नहीं’.
