भिलाई नगर निगम के इंडस्ट्रियल एरिया वार्ड क्रमांक 40 छावनी में रविवार रात को स्कूटी से घर जा रहे भाई-बहन तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में युवती की मौत हो गई और बालक गंभीर रूप घायल हो गया. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार भाई-बहन को ठोकर मार दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस सीसीटीवी फुटेज को मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन की जांच कर रही है. यह हादसा रविवार रात करीब 8: बजे के बीच बताई जा रही है. तेज रफ्तार कार ने 18 वर्षीय साक्षी साव को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं 16 वर्षीय चंदन साव बुरी तरह से घायल हो गया. घायल बच्चे को भिलाई के बीएम शाह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. साक्षी खुद स्कूटी चल रही थी और उसका भाई पीछे बैठा था. स्थानीय लोगों ने लड़की की मौत पर आक्रोश में ट्रांसपोर्ट नगर सड़क को जाम कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिनों पहले सड़क डामरीकरण किया गया है, लेकिन सड़क में पहले से बने हुए ब्रेकर को हटा दिया गया है. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
वहीं इस भारी वाहनों वाले ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क पर एक भी जगह ब्रेकर नहीं बनाया गया है जिसकी वजह से यहां पर हादसे हो रहे हैं. स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम करने की सूचना पर छावनी सीएसपी आशीष बंछोर और जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन भी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और अक्रोशित लोगो को शांत कराया.
