जनता की मांग पर किया जा रहा काम
भिलाई- भिलाई नगर विधायक की पहल से शहर में कई विकास कार्य होने वाले है. जनता की मांग पर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की है. विधायक श्री यादव लगातार अपने वादों को पूरा कर रहे है. उन्होंने जनता से जो वादा किया उसे निभा रहे है. जो कहा वो कर के दिखा रहे है. इसी कड़ी में उन्होंने करीब 1 करोड़ की लागत से 20 वार्ड में 26 विकास कार्य करवाने वाले है. इसके लिए शासन से स्वीकृति ले लिए है और अब जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.

शहर के लोगों को कई सौगात मिलने वाली है.
विधायक देवेंद्र यादव लगातार भेंट मुलाकात कर रहे हैं. भेंट मुलाकात के दौरान वे जनता से मिले. उनका कुशल क्षेम जाना. इस दौरान लोगों से विधायक श्री यादव ने जो वादा किया था,उसे वे तेजी से पूरा करते जा रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदी करने के लिए आने -जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए यहां के दुकानदारों के लिए वाटर एटीएम लगाए जाएंगे. इसके अलावा जहां जरूरत है. पानी की समस्या है. वहां बोर खनन किया जाएगा.
वार्ड क्र. 39 चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित निखिल रेंसिडेंसी के पीछे शिव मंदिर के समीप पेयजल हेतु 3 लाख रुपए. वाटर ए.टी.एम. स्थापना.
वार्ड क्र. 40 मंगल बाजार परिसर में प्रकाशव्यवस्था एवं अन्य विकास कार्य 7 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 42 मरियम्मा मंदिर के समीप डोम शेड निर्माण कार्य 3 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 43 शास. पू. मा. शाला बापूनगर खुर्सीपार में एक नग बोर खनन कार्य 1 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 44 लक्ष्मीनारायण वार्ड में सार्वजनिक मंच निर्माण कार्य 5 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 45 बेन्थो उडिया भवन के समीप सार्वजनिक मंच का निर्माण कार्य 3 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 46 सामुदायिक भवन में जीम समाग्री प्रदाय कार्य 6 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 47 न्यू खुर्सीपार मशाल चौक के पास शेड निर्माण कार्य 5 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 47 पीपल पेड के पास मंच निर्माण कार्य 4 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 48 शिव मंदिर के समीप शौचालय निर्माण कार्य 2 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 49 में वाटर कूलर लगाने का कार्य 1.50 लाख रुपए.
वार्ड क. 49 काली मंदिर के पास सार्वजनिक मंच निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था कार्य
वार्ड क्र. 49 काली मंदिर के पास सार्वजनिक मंच निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था 4 लाख रुपए.
वार्ड क. 50 शास्त्री नगर स्थित सड़क 29 में सार्वजनिक मंच निर्माण कार्य 5 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 50 जोन 2 शास्त्री नगर खुर्सीपार में हनुमान मंदिर के पास सर्वसुविधा युक्त महिला एवं
पुरूष शौचालय बनाने का कार्य 4 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 51 शहिद वीर नारायण सिंह नगर स्थित तेल्हा नाला के पास सार्वजनिक मंच निर्माण कार्य 3 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 51 श.वीर नारायण सिंह नगर स्थित बम्लेश्वरी मंदिर के पास मंच निर्माण कार्य 5 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 51 एचएससीएल कालोनी खुर्सीपार में सार्वजनिक भवन निर्माण कार्य 5 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 52 सेक्टर 3 सडक 1 शिव मंदिर के पास सार्वजनिक भवन निर्माण कार्य 3 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 53 सेक्टर 1 कास स्ट्रीट में शिव मंदिर के पास सार्वजनिक मंच का सौंदर्यीकरण कार्य 2 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 55 सेक्टर 2 भिलाई नगर स्थित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 55 सड़क 14 में सामुदायिक मंच निर्माण एवं रेलिंग लगाने का कार्य 3 लाख की लागत से निर्माण किया जाएगा.
वार्ड क्र. 61 सी मार्केट पुलिया के समीप स्थित शिव मंदिर के पास सार्वजनिक मंच निर्माण कार्य 3 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 63 सेक्टर 6 पावर जिम के पीछे मैदान में सार्वजनिक मंच निर्माण कार्य 4 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 64 स्थित बैडमिंटन कोर्ट में एस्ट्रोटर्फ ओपन जिम लगाने एवं पाथवे निर्माण कार्य 5 लाख रुपए.
वार्ड क्र. 64 सड़क 6 एवं 7 के मध्य बैडमिंटन कोर्ट निर्माण 3 लाख की लागत से किया जाएगा.
इस प्रकार कुल 98.50 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा.
हमने जो कहा वो करके दिखाया – देवेंद्र यादव
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के विकास के लिए जो भी वादे किए जो भी उन्होंने कहा उसे उन्होंने पूरा किया और करके दिखाना है. उन्हीं के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से हमने भी भिलाई में विकास कार्यों को लेकर जो वादे हमने सम्मानित नागरिकों से किए उसे पूरा कर रहे हैं. भेंट मुलाकात के दौरान हमसे जितने भी लोगों ने जो भी विकास कार्य की मांग की थी, उन सभी विकास कार्य किए. इन नए विकास कार्य की शुरुआत भी जल्द किया जाएगा.
