भिलाई : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा इस्पात नगरी और शिक्षा नगरी के नाम से प्रसिद्ध मिनी इंडिया भिलाई में अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक प्रवक्ता एवं राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का कार्यक्रम गॉडस पॉवर मेरे पास विषय पर 22 जुलाई को बीएसपी सीनियर सेंकेडरी स्कूल ग्राउंड, सेंट्रल एवेन्यू सेक्टर 7 में शाम 6:30 से रहेगा. लगभग 1 घंटे के कार्यक्रम जिसमें राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया जाएगा. प्रिंट, डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी भाई-बहनों की समय पर उपस्थिति की अपील की है.

शिवानी दीदी के नाम से प्रसिद्ध हुई महिला का असली नाम शिवानी वर्मा है. वह प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था से जुड़ी हुई हैं. वह एक Spiritual Teacher, World Motivational Speaker और फेमस भारतीय यूट्यूबर हैं जो दुनिया भर में बीके शिवानी दीदी को उनके उपदेशों और समाज हित की बातों के लिए जाना जाता है.
