जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिले के जिला मुख्यालय लिंक रोड स्थित जगनी पेट्रोल पंप से डीजल-पेट्रोल का रिसाव हो रहा है. जिसका असर पीने के पानी पर पड़ रहा है. 7, 8, 16 के वार्डो में पेट्रोल डीजल वाली पानी पीने के लिए वार्ड के लोग मजबूर हैं. कलेक्टर को भी शिकायत की गई है, मगर अब तक किसी प्रकार की पहल नहीं की गई है. बड़ी संख्या में वार्ड के लोग पहुंचे और पेट्रोल पंप को बंद करने या रिहायसी इलाके से दूर खोलने की बात कही है.

मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 7 लिंक रोड में शहरी पेट्रोल पंप खोला गया है. इस पेट्रोल पंप के आसपास 7, 8, 16 वार्ड के दर्जनों घर हैं. पिछले 6 से 7 माह से पेट्रोल का रिसाव हो रहा है. यह समस्या बनी हुई है, पेट्रोल के रिसाव को बंद करने के लिए पेट्रोल पंप के मालिक तपन अग्रवाल को बोला गया. मगर अब तक किसी प्रकार की मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया है. इससे लोग अभी भी परेशान हैं. 3 नवंबर 2022 को पेट्रोल पंप से रिसाव की शिकायत पर जिला प्रशासन ने यह पेट्रलो पंप को बंद किया था.
पेट्रोल पानी पीने से हो रही बीमारी
वहीं पेट्रोल पंप के रिसाव के कारण से पीने का पानी प्रदूषित हो गया है. जिसे पीने पर अनेक प्रकार की बीमारी शरीर में रेड खुजली होना, गैस बनाना, सांस लेने में तकलीफ, पेट दर्द जैसे बीमारी हो रही हैं. जगनी पेट्रोल पंप के संचालक तपन अग्रवाल का कहा है कि रिसाव को लेकर पेट्रोल पंप की कंपनी को शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल, पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया है. अभी टंकी में एक हजार लीटर पेट्रोल, डीजल है. जिसे खाली कराकर टंकी की जांच की जाएगी.
