सीएम भूपेश ने जताया शोक,4-4 लाख की मुआवजे की घोषणा

बिलासपुर- प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज रायपुर दौरे पर है. पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए लोग दूर दूर से बड़े संख्या में आ रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि मोदी की सभा में शामिल होने के लिए आ रही एक बस सड़क हादसा का शिकार हो गया.
जानकारी के अनुसार, मोदी की सभा में शामिल होने आ रही एक बस को हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसा में 5 लोग घायल बताए जा रहें. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना बिलासपुर की है. जहां एक बस पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए अंबिकापुर से राजधानी रायपुर आ रही थी. इसी दौरान बेलतरा के पास हाइवे में एक हाइवा ने बस को जबरदस्त टक्कर मार दी. बस में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में 40 लोग सवार थे. इस हादसे में ग्राम जमदई निवासी सज्जन, रूपेदव, और बस ड्रइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की मुआवजे की घोषणा
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. बघेल ने ट्वीट किया, “माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने के लिए आ रहे तीन लोगों के बस हादसे में जान गंवाने से दुखी हूं. मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूं, प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. इस कठिन समय में हम सब उनके परिवार के साथ खड़े हैं. “
