शासन ने दी स्वीकृति, जनता की मांग पर किया जा रहा काम
भिलाई : भिलाई नगर विधायक की पहल से शहर में कई विकास कार्य होने वाले है. जनता की मांग पर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की है, 40 लाख की लागत से शहर के लोगों को कई सौगात मिलने वाली है.

विधायक देवेंद्र यादव लगातार भेंट मुलाकात कर रहे हैं, भेंट मुलाकात के दौरान वे जनता से मिले. उनका कुशल क्षेम जाना. इस दौरान लोगों से विधायक श्री यादव ने जो वादा किया था, उसे वे तेजी से पूरा करते जा रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदी करने के लिए आने-जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए यहां के दुकानदारों के लिए वाटर एटीएम लगाए जाएंगे. इसके अलावा जहां पानी की समस्या है, वहां बोर खनन किया जाएगा.
इसमें 4 लाख की लागत से वार्ड 39 सोनिया गांधी नगर स्थित राम्हेपुर बस्ती में वाटर एटीएम लगाया जाएगा. 2 लाख की लागत से वार्ड 50 में एमपीआर रोड में 1 नग बोर खनन कर सह पाइप लाइन विस्तारीकरण किया जाएगा. 1 लाख की लागत से वार्ड 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर में 1 नग बोर खनन किया जाएगा. 4 लाख की लागत से वार्ड 61 में सेक्टर 6 पूर्व में वाटर एटीएम की स्थापना की जाएगी. 1 लाख की लागत से वार्ड 61 सेक्टर 6 में रूई मार्केट में 1 नग बोर खनन किया जाएगा. 4 लाख की लागत से र्वा 62 सेक्टर 6 में एक वाटर एटीएम की स्थापना की जाएगी. 2 लाख की लागत से वार्ड 62 में पिपलेश्वर मंदिर के समीप बोर खनन किया जाएगा. 4 लाख की लागत से वार्ड 65 सेक्टर 10 सड़क 28 में वाटर एटीएम लगाए जाएंगे. 2 लाख की लागत से वार्ड 65 जोनल मार्केट के समीप बोर खनन कर पाइप लाइन विस्तारीकरण किया जाएगा. 1 लाख की लागत से वार्ड 68 में सेक्टर 8 में वीर हनुमान मंदिर के समीप 1 बोर खनन किया जाएगा.
15 लाख की लागत से यह होंगे विकास काम
भिलाई नगर विधायक की पहल से 15 लाख की लागत से विकास कार्य होने वाला है. इसके लिए शासन ने स्वीकृति दे दी है और जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. इसमें वार्ड 55 सेक्टर 2 में सड़क 11 में बोर खनन किया जाना है. 4 लाख की लागत से सेक्टर 2 सड़क 5 बी मार्केट में वाटर एटीएम लगाया जाएगा. इसी प्रकार 1 लाख से बोर खानन कर 4 लाख की लागत से वार्ड 61 सेक्टर 6 सी मार्केट में वाटर एटीएम लगाया जाएगा. 4 लाख की लागत से वार्ड 65 सड़क 32 में वाटर एटीएम और रेलवे बस्ती में बोर खनन किया जाएगा.
