रायपुर : राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी है. सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है. मृतक का नाम कंचन माल बताया जा रहा है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि, टिकरापारा इलाके में कल आधी रात को आरोपी दीपक नामदेव ने अपने पड़ोसी कंचन माल को चाकू मारा. इलाज के दौरान कंचन की मौत हो गई. वहीं आरोपी दीपक नामदेव को गिरफ्तार कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि, नवरात्रि के दौरान पंडाल के लिए गड्डा खोदने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. इसी पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
