प्रेम प्रसंग में हत्या का बड़ा खुलासा: प्रेमिका बार-बार करने लगी शादी की जिद, प्रेमी ने परेशान होकर कर दी हत्या

बालोदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के प्रेम प्रसंग में हत्या का बड़ा खुलासा हुआ है. पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद युवती की हत्या हुई है, वहीं जांच के बाद पता चला कि युवती की हत्या उसके बॉयफ्रेंड ने की है. जांच के बाद बलौदाबाजार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा किया.
दोनों प्रेमी-प्रेमिका शादी करने निकले थे
पलारी थाना पुलिस के अनुसार मृतिका की पहचान तूरमा निवासी आश्मा मनहरे पिता धरम मनहरे (21) के रूप में हुई है. बताया गया कि लड़की अपने बॉयफ्रेंड दिनेश सेन के साथ शादी करने के इरादे से घर से निकली थी. इस बीच रास्ते में दोनों के बीच झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर बॉयफ्रेंड ने अपनी प्रमिका पर रॉड से हमला कर दिया. इस घटना से डरे सहमे युवक ने लड़की को घटनास्थल पर तड़पता हुआ वहीं छोड़ भाग निकला.
डबरी में मिली थी युवती की लाश
युवती की लाश गिधपुरी पलारी मार्ग पर कौड़िया गांव के मुक्तिधाम के पास डबरी मेंसंदिग्ध अवस्था में लाश मिली. रविवार सुबह लोग अपने-अपने खेतों पर गए हुए थे. इसी दौरान एक शख्स डबरी के पास में उसे बदबू आई. इस पर वह पास तक गया. जिसके बाद उसने देखा कि डबरी किनारे एक युवती का शव पड़ा हुआ है.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि परिजनों ने मिर्गी निवासी दिनेश सेन पर हत्या का आरोप लगाया था. इस आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की. जिसके बाद हत्या पर से पर्दा उठ गया. आरोपी ने बताया कि प्रेमिका शादी करने की जिद कर रही थी, बार-बार मना करने पर भी वह नहीं मानी. परेशान होकर हत्या कर दी.
