रायपुर : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वे कांकेर के लिए हुए रवाना हो गए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक नंदे साहू ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया. बता दें कि राजनाथ कांकेर में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे.

यहां पर विशेष विमान से पहुंचे रक्षामंत्री सबसे पहले मुलाकात के लिए पद्मश्री अजय मंडावी के घर पहुंचे हैं. वहां पर उनसे चर्चा चल रही है. इस दौरान मीडिया के अंदर जाने पर मनाही है. यह दूसरे बड़े भाजपा के नेता हैं, जो पद्मश्री सम्मानित व्यक्ति से मिलेंगे. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने दुर्ग में पद्मश्री गायिका उषा बारले के घर जाकर उनसे मुलाकात और चर्चा की थी.
इसके बाद राजनाथ सिंह नरहरदेव हाईस्कूल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर उनके विकासकार्यों को लेकर आम संभा को संबोधित करने के लिए है. इसके बाद वो शाम को रायपुर के लिए रवाना होंगे. वहां भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे और नेताओं से मुलाकात हो सकती है. रात को रायपुर में ही रुकेंगे.
काष्ठ कलाकार हैं अजय मंडावी
कांकेर के रहने वाले अजय मंडावी काष्ठ कलाकार हैं. वह 2005 से इस क्षेत्र में काम करते आ रहे हैं. वह जेल में बंद कैदियों को काष्ठ कला सिखाते आ रहे हैं. उन्होंने जिन कैदियों को कला सिखाई, उनमें से ज्यादातर नक्सल मामलों में बंद विचाराधीन कैदी थे. करीब 400 नक्सलियों ने बंदूक छोड़कर लकड़ी का हुनर हाथों में थामा और खुशहाल जिंदगी की शुरुआत की. इन्हीं कामों के लिए उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
