बालोद : बालोद जिले के देवरी थाना अंतर्गत एक बड़ी खबर सामने आई है यहां पर कच्चा मकान गिरने से एक दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई. पूरा मामला ग्राम सिरपुर का है. यहां लगातार हो रही बारिश से एक परिवार के दो लोग हादसे का शिकार हो गए.

घटना बुधवार रात की है. बताया जा रहा है कि संतराम यादव (55) और उनकी पत्नी कुंती बाई (50) सो रहे थे. बारिश के कारण उनका छप्पर और दीवार भरभराकर गिर पड़े. जिसके नीचे बदने से दोनों की मौत हो गई. जिस छप्पर के गिरने से यादव दंपत्ति की मौत हुई है वह प्लास्टिक और मुरम से बना हुआ था. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई रात भर बारिश से ईंट की दीवार गीली हो गई और अचानक गिर गई.
