कांकेर : कांकेर जिले के छोटेबैठिया थाना अंतर्गत सुदूर अंचल बेचाघाट में कोटरी नदी को पार करते समय एक नाव पलट गई. नाव में पांच लोग सवार थे. सभी ने तैरकर अपनी जान बचाई लेकिन नाव में दैनिक उपयोग के लिए लेकर जा रहे समान नाव पलटने से बह गया.

ग्रामीण गांव में स्थित किराना दुकान के लिए बांदे से दैनिक उपयोग का समान लेकर सितरम जा रहे थे. रास्ते मे पड़ने वाले बेचाघाट में स्थित कोटरी नदी में पानी अधिक होने के कारण ग्रामीण नाव से नदी पार कर रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हो गया. ग्रामीणों के किराने के दुकान के लिए, लिए गए लाखो रुपए के दैनिक उपयोग के समान नदी में बह गए.
