
आदिवासी मातृशक्ति संगठन द्वारा बच्चों को कॉपी पेन एवं रिसाली नगर निगम के एमआईसी मेंबर गोविंद चतुर्वेदी व चंद्रभान सिंह ठाकुर का सम्मान किया गया
भिलाई- आदिवासी मातृशक्ति संगठन ने सुंदर नगर वार्ड क्रमांक 15 रिसाली में 30 बच्चों को कॉपी पेन दिया संगठन का मानना है कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है शिक्षा से ही अच्छे समाज और मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है. चंद्रकला तारम ने कहा सुंदर नगर रिसाली क्षेत्र के बीच शहर में बसा हुआ बस्ती है जहां मूलभूत सुविधाओं की कमी है लगभग 9 वर्षों से बिना बिजली के निवास कर रहे हैं बच्चों का भविष्य संघर्षरत है. बच्चों का शिक्षा के क्षेत्र में उत्साह बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया गया है.
इस प्रयास के साथ ही साथ जनप्रतिनिधि गोविंद चतुर्वेदी व चंद्रभान सिंह ठाकुर जी के द्वारा शहर में स्वर्गरथ का सहयोग बहुत ही सराहनीय कार्य है, इस पुनीत कार्य के लिए आदिवासी मातृशक्ति संगठन ने सम्मान किया.
इस प्रयास में संगठन अध्यक्ष अश्लेष मरावी, चंद्रकला तारम हेमीन सलाम, डाॅ ममता, रूखमनी ठाकुर, रिगबती ठाकुर, पेमीन बाई ,सरिता, केशर, शबनम , ज्योति, आशीष बिंद्रा, गजेंद्र वर्मा मोहल्लेवासी व बच्चे उपस्थित रहे.