कबीरधाम : कबीरधाम स्थित प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर तक हर साल सावन महीने के प्रथम सोमवार को पदयात्रा का आयोजन किया जाता है. यह पदयात्रा पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है. पदयात्रा में कई बड़े हस्ती हिस्सा लेती हैं. करीब 16 किमी लंबी इस पदयात्रा में 10 हजार से अधिक लोग शामिल होते है. इस साल पदयात्रा सावन के पहले सोमवार पर 10 जुलाई को निकाली जाएगी. भोरमदेव पदयात्रा सुबह 7 बजे कवर्धा के बूढ़ा महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर भोरमदेव मंदिर तक होगी. इस आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है.

कलेक्टर जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में भोरमदेव मंदिर परिसर में पदयात्रा की तैयारियों एवं व्यवस्था के संबंध में भोरमदेव सनातन तीर्थ ट्रस्ट कबीरधाम के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, सर्व अध्यक्ष क्लब, संघ एवं अधिकारियों की बैठक हुई. कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष पदयात्रा में अधिक संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है. इसके लिए सभी तैयारी पूर्व ही कर ली जानी चाहिए. उन्होंने शांतिपूर्ण तारिके से आपसी समन्वय के साथ इस पदयात्रा को संपन्न करने का आग्रह नागरिकों से किया है.
उन्होंने कहा कि आयोजन के संबंध में पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. सुरक्षा व्यवस्था, पार्किग, पदयात्रा के रास्ते में पड़ने वाले ग्राम पंचायतों द्वारा रास्ते की साफ-सफाई एवं स्वागत द्वार बनाने, पेयजल, सुलभ शौचालयों की साफ-सफाई, रास्ते में जगह-जगह आपात चिकित्सा व्यवस्था, डीजे व्यवस्था और पदयात्रियों के लौटने के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियों के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई.
