जगदलपुर : जगदलपुर के मारडूम थाना क्षेत्र अंतर्गत इंसानियत को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है. गांव में रहने वाली एक विधवा महिला से चार-पांच युवकों ने सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया है. जिससे महिला की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि महिला जब शौच के लिए गई थी तो कुछ युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला को उपचार के लिए डीमरापाल अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मामले के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि मारडुम निवासी विधवा महिला 26 जून की रात को घर से 100 मीटर दूर शौच के लिए गई हुई थी. इसी दौरान कुछ युवकों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे घायल अवस्था में ही छोड़कर फरार हो गए. गांव के लोगों को घटना के बारे में सुबह पता चला जब वे जंगल की ओर गए तो वहां पर महिला को देखा. जिसके बाद गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
