दुर्ग : दुर्ग में स्थानीय वाहनों से टोल वसूली को लेकर कांग्रेसियों का गुस्सा मंगलवार देर शाम फूट पड़ा. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नेहरू नगर बाइपास रोड स्थित टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. कार्यकर्ताओं ने केबिन और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए. साइन बोर्ड उखाड़कर फेंक दिया. इसके चलते दुर्ग-नागपुर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब दो घंटे तक बवाल चलता रहा, लेकिन पुलिस खड़े होकर तमाशा देखती रही.

जानकारी के मुताबिक, नेहरू नगर और अंजोरा के बीच नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर स्थानीय सीजी-07 पासिंग वाले वाहनों से भी वसूली की जा रही है. इसे लेकर स्थानीय लोगों का विरोध है. कुछ दिन पहले इसी बात को लेकर भिलाई शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर से कर्मचारियों का विवाद भी हुआ था. उन्होंने टोल का विरोध किया, जिसके बाद बात बढ़ती चली गई और मारपीट तक हो गई थी. मंगलवार शाम को मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेसी और स्थानीय लोग टोल के विरोध में धरना देने के लिए पहुंचे थे.
कर्मचारियों ने टैक्स को सही बताया तो भड़के लोग
भीड़ देखते हुए एएसपी शहर संजय ध्रुव भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि धरना देने के दौरान कर्मचारियों ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि, जो टोल टैक्स ले रहे हैं, वह बिल्कुल ठीक है. हम टैक्स लेते रहेंगे. ये सुनते ही कांग्रेसी और भड़क गए. जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. टोल प्लाजा बैरीकेटिंग के लिए रखी गई सामग्री, साइन बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया. सीसीटीवी कैमरा, केबिन के कांच तोड़ दिए. अग्नश्मन यंत्र को उठाकर फेंक दिया.
यह सब पुलिस के सामने चलता रहा और वो खड़े होकर देखती रही. इस दौरान दोनों ही और गुजरने वाले छोटे से लेकर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. करीब दो घंटे से भी ज्यादा समय तक हंगामा और तोड़फोड़ चलती रही. हालांकि इसके बाद स्थानीय स्तर पर कुछ समय के लिए सीजी-07 पासिंग वाहनों को टोल फ्री कर दिया, लेकिन बुधवार सुबह से फिर उनसे टोल की वसूली की जा रही है. दूसरी ओर कांग्रेसियों ने टोल फ्री करने के लिए कंपनी को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है.
वहीं दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को समझाया गया है. टोल प्लाजा में कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है. आकलन के बाद ही वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. इधर बाफना टोल प्लाजा के मैनेजर एच कुंभकार ने बताया कि पिछले एक महीने से स्थानीय लोग और कांग्रेस के कार्यकर्ता स्थानीय वाहनों को टोल फ्री करने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर लगातार नेशनल हाइवे के अधिकारी और जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था. फिर से जानकारी दी जाएगी.
