शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रक उफनती नदी में जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. जिससे ट्रक में सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. यह सभी लोग ट्रक में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे.

जानकारी के अनुसार दतिया के दुरसाडा थाना क्षेत्र के ग्राम बुहारा गांव में यह दर्दनाक हादसा हुआ है. बुहारा नदी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इसस भीषण हादसे में दस लोगों के मौत की सूचना सामने आ रही है. ट्रक में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे कि ट्रक चालक वाहन से नियंत्रित खो बैठा और ट्रक बुहरा नदी में जा गिरा.
