आरोपी मनीष टंडन पिता सर्वेदास टंडन उम्र 22 साल साकिन ग्राम खैरी वार्ड न. 13

राहुल गौतम राजनांदगांव- नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग लड़की के पिता द्वारा इसकी शिकायत थाना में दर्ज करायी कि दिनांक 21.04.2023 को 11 बजे इसके घर से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसकी नाबालिक पुत्री को बहला- फुसलाकर भगा ले गया है. कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 127/23 धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया. घटना की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुवार्य के निर्देशन एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आर एस सेंगर नेतृत्व में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतू टीम को संभावित स्थान पर रवाना किया गया. तकनीकी सहायता एवं मुखबीर की सूचना पर एलबी नगर हैदराबाद तेलंगाना में आरोपी मनीष टंडन पिता सर्वेदास टंडन उम्र 22 साल साकिन ग्राम खैरी वार्ड न. 13 पुलिस चौकी तुमडीबोड़ के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया. आरोपी द्वारा नाबालिक अपहृता को बहला फुसलाकर अपने साथ एलबी नगर हैदराबाद भगा ले गया था. आरोपी एवं अपहृता से पूछताछ मेडिकल मुलाहिजा रिपोर्ट एवं विवेचना पर आरोपी द्वारा धारा 366,376,376(2)(एन) भादवि. 4 ,6 पाक्सो एक्ट का घटित करना पाये जाने से प्रकरण में उपरोक्त धारा समाहित कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया. जो न्यायालय के आदेश से जिला जेल राजनांदगाॅव भेजा गया है.
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आर एस सेंगर, सउनि गोवर्धन देशमुख , आर. लवण तरम,महिला आर अर्चना लकड़ा एवं समस्त चौकी स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.
