शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा में आज शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया. इस अवसर अतिथियों ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शिक्षा सन्देश का वाचन किया. उत्सव में कक्षा पहली एवं छटवी में प्रवेश लिए नव प्रवेशी बच्चों को मुंह मीठा कराकर और शासन द्वारा प्रदाय निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया. नवीन शिक्षा सत्र की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा बच्चों को गणवेश व पुस्तक वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक खिलेंद्र कुमार साहू ने किया.

इस अवसर पर ग्राम के सरपंच मनीष पटेल, चित्रसेन साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति, भाऊ राम यादव उपाध्यक्ष, राजाराम साहू, अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब, हीरा साहू, नारायणी साहू, एम.एल.वर्मा प्रधानपाठक, जैनेंद्र गंजीर संकुल समन्वयक, लेख राम वर्मा, ऊर्वशी देशमुख, ममता सोनी, अजय सेन, दानेश्वर वर्मा, अशोक ओझा, हेमंत कुर्रे, महेंद्र साहू, संजय साहू, शिक्षक गण उपस्थित थे.
