बरसात से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा होना महंगा पड़ गया. बलरामपुर के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम हरिगवां और कुंडी में अकाशीय बिजली के चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया है. गुरुवार दोपहर में अचानक मौसम बदलने और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 12 साल की बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और एक किशोरी भी शामिल हैं. जबकि दो महिलाओं सहित चार लोग झुलस गये हैं. चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, हरिगवां गांव के स्कूलपारा में बारिश से बचने के लिए बरगद पेड़ के नीचे तीन लड़कियां बबली, अनीता और पांकुवर बैठी थीं. इनमें से अचानक बबली बारिश से बचने के लिए भागते हुए पास स्थित घर की ओर जा रही थी. तभी तेज आवाज के साथ बिजली चमकी और वहीं गिर पड़ी. इससे तीनों लड़कियां चपेट में आ गई और वहीं बेहोश हो गई. सूचना पर तीनों को 108 वाहन के जरिए वाड्रफनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने अनिता (15) को मृत घोषित कर दिया.
