छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता विद्यारतन भसीन का निधन हो गया है. वैशालीनगर सीट से भाजपा से विधायक थे. कुछ दिनों से रायपुर के राम कृष्ण अस्पताल में इलाज चल रहा था. आज जहा उनका इलाज के दौरान निधन हो गया है. वे 79 साल के थे. कांग्रेस की लहर के बीच 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी. वो पिछले काफी दिनों से बीमारी से जुझ रहे थे. उन्हें इसी महीने रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था.

