
राजधानी से बड़ी खबर आ रही है कि एक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. युवक की मौत कैसे हुई इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, मगर पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट सामने आने के बाद ये स्पष्ट हो सकेगा कि मौत कैसे हुई.
छत्तीसगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता #संदीप_यादव के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
– उन्होंने कहा है कि संदीप द्वारा कोविड के दौरान जिस तरह से लोगों की सेवा की गई वह अनुकरणीय है। pic.twitter.com/QS0fgWDNor
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 21, 2023
संदीप अमेठी के रहने वाले थे. बीते 7-8 सालों से रायपुर में रहकर कुछ सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर काम कर रहे थे. उन्हें जानने वालों ने बताया कि बीते-एक दो दिनों से वो किसी का फोन कॉल उठा नहीं रहे थे. जब उनके कुछ पहचान वालों उनसे मिलने घर पहुंचे तो भीतर कमरे में संदीप का शव पड़ा मिला. संदीप अवंति विहार इलाके के एक फ्लैट में रह रहे थे. पुलिस को खबर दी गई. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. चश्मदीदों के मुताबिक संदीप का शव वॉशरूम और बेड के पास पड़ा था. देखकर लगा मानों यहीं तबीयत बिगड़ने की वजह से गिर पड़े होंगे और फिर सिर पर चोट लगी वो उठ नहीं पाए. घर पर अेकेले ही थे किसी को खबर नहीं लगी. उनके दोस्तों ने जब देखा कि कॉल मैसेज का जवाब नहीं मिल रहा तो घर जाकर देखने पर उनकी मौत की बात सामने आई.