जगदलपुर : जगदलपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दो लोगों को टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल को भानपुरी अस्पताल भेजा गया. जहां से उसे मेकाज रेफर किया गया है.

मामले की जानकारी देते हुए कोंडागांव कोतवाली थाना प्रभारी प्रह्लाद यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह घोड़ागाव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों के घायल होने की सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची. जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा घायल था. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया है. वहीं अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
