जब छात्र स्कूल से पढ़कर निकलते हैं तो उन्हें सालों तक अपनी स्कूल लाइफ बहुत याद आती है. उन्हें पढ़ाई नहीं, बल्कि दोस्तों के साथ स्कूल में की गई मस्ती सबसे ज्यादा याद आती है. ऐसे में स्कूल से निकलने के बाद भी जब दोस्त मिलते हैं तो उनके बीच वही हंसी-मजाक और मस्ती होती है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 1954 के दोस्त जब मिले तो जमकर नाच गाना हुआ. उनका ये रीयूनियन देखकर आपको भी बहुत मजा आएगा और अपने दोस्त की याद भी आएगी.

ट्विटर अकाउंट @Mumbaikhabar9 पर कुछ दिन पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो पुणे का है. वीडियो में कुछ बुजुर्ग डांस करते दिख रहे हैं. दरअसल, ये 1954 में दसवीं पास किए छात्र-छात्राओं का रीयूनियन है. करीब 70 साल बाद हुए इस समारोह में जब सारे दोस्त साथ में मिले तो उनके बीच बेहद खुशी का पल देखने मिला. सब एक साथ मिलकर नाचने गाने लगे.
एक साथ डांस करते दिखे बुजुर्ग
1954 में ये सारे ही लोग एक साथ 10वीं कक्षा में थे. इनका गेट-टुगेदर पुणे में हुआ. वीडियो में सभी लोग “जीना इसी का नाम है” गाने पर नाच रहे हैं. उनके बीच एक बुजुर्ग महिला है जो साड़ी पहने है और सिर पर हैट लगाए है. उसके साथ कुछ और बुजुर्ग औरतें और एक बुजुर्ग शख्स गाने पर डांस कर रहा है. अपने समय के गाने को सुनकर वो ऐसे झूम रहे हैं जैसे वो फिर से 10वीं कक्षा में ही लौट गए हों.
इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- ओल्ड इज़ गोल्ड. एक ने कहा कि यही है असली जिंदगी जीने का नाम. बहुत से लोग वीडियो पर सवाल भी उठा रहे हैं. एक ने कहा कि अगर वो लोग 1954 में दसवीं कक्षा में थे, तो इसका मतलब ये हुआ कि वो करीब 1940 में पैदा हुए होंगे और उसके हिसाब से उनकी उम्र 83-84 साल होगी, पर ये सभी उतने बूढ़े नहीं लग रहे हैं. जबकि एक ने कहा कि ये जगह मुंबई की लग रही है, पुणे की नहीं. एक ने कहा कि ये स्कूल का रीयूनियन नहीं, बुजुर्गों के लिए कोई कार्यक्रम लग रहा है.
देखें वीडियो –
Viral | 10th Class Students
from 1954 Get-together for a union at Pune. pic.twitter.com/TBMklWmoxy— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) June 12, 2023
