भिलाई- दर्दनाक ट्रक हादसे की चपेट में आने से सगे भाई- बहन हो जाने की खबर आ रही है. पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में हथखोज मार्ग में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गया. ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारने से अकलोरडीह निवासी सगे भाई बहन की हादसे में दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

मिली जानकारी के मुताबिक अकलोरडीह निवासी खोरबहरा निषाद की बेटी तारिणी निषाद (22) व हरीश निषाद (15) रविवार दोपहर 11 से 12 बजे के बीच पावर हाउस मार्केट से बाइक पर घर के लिए निकले. दोनों छावनी चौक होते हुए हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए अकलोरडीह की ओर जा रहे थे. तभी इंजीनियरिंग पार्क के पास तेज रफ्तार ट्रक (MH 31- FC 6567) की चपेट में आ गए. हादसे के बाद घटना स्थल से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना स्थल पर लोगों का काफी भीड़ जमा हो गई. आनन फानन में लोगों ने दोनों को सुपेला शास्त्री अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. दोनों की हादसे में मौत के बाद गांव में मातम का माहोल है. फिलहाल हादसे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
