दुर्ग : जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र के उरला में मतांतरण करवा रही महिला और युवती से पिटाई का मामला सामने आया है. जहां बस्ती की महिलाएं मतांतरण करवाने वाली महिला की पिटाई करती नजर आ रही हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. दोनों पक्षों को थाने लाया गया, जहां दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया.

जानकारी के अनुसार, उरला बस्ती की रहने वाली चित्रलेखा साहू ने अपने घर पर प्रार्थना सभा रखी थी. उसके साथ मौजूद एक महिला और युवती लोगों को मतांतरण करने के लिए उकसा रही थी. जिसकी जानकारी लगने पर कुछ लोग चित्रलेखा के घर पहुंचे गए. लोगों की भीड़ को देखकर चित्रलेखा मौके से फरार हो गई. लेकिन मतांतरण करने वाली महिला और युवती को लोगों ने पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों ने दोनों को जमकर पीटा.
बस्ती के लोगों ने आरोप लगाया है कि चित्रलेखा के साथ पकड़ी गई महिलाएं बस्ती में प्रार्थना सभा के नाम पर मतांतरण करवा रही थी. उन्हें प्रलोभन और लालच दिए जा रहे थे. मारपीट की जानकारी लगाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची. जहां दोनों पक्षों ने शिकायत न करने की बात लिखित में थाने में दी है. जिसके बाद दोनों पक्ष थाने से चले आए. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.
मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि दो दिन पूर्व उरला बस्ती में दोनों पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई थी. पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और दोनो पक्षों को थाने में लेकर आई. लेकिन दोनो पक्षों ने शिकायत नहीं दी और किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की.
