रायपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों विभिन्न विभागों में कई पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. रायपुर में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस केस में श्वेता देवांगन नाम की एक लड़की बेरोजगारों से वन रक्षक पद पर भर्ती करवाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए. वन रक्षक की भर्ती में नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों को शिकार बनाने वाली आरोपी युवती को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवती ने तीन युवकों को नौकरी का झांसा देकर 4 लाख 50 हजार की ठगी की है.

पुलिस ने घटना से संबंधित लैपटॉप, कम्प्यूटर, वनरक्षक भर्ती संबंधित आवेदन फॉर्म, 1 नग मोबाइल फोन, 1 नग रजिस्टर जिसमें अलग-अलग नौकरी के संबंध में जानकारी, विभिन्न विभागों के फॉर्म और आवेदन एक प्रकार के कई दस्तावेज जब्त किया है. आरोपी युवती अमलीडीह थाना क्षेत्र के न्यू राजेन्द्र नगर की रहने वाली है.
इस मामले में प्रार्थी परिक्षेत्राधिकारी साधेलाल बंजारे ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में वन विभाग की सीधी भर्ती निकली है. इसके लिए शारीरिक परीक्षण लिया जा रहा है. बीते दिनों 15 जून को सोशल मीडिया पर भ्रामक स्टींग ऑपरेशन के नाम से अफवाहें फैल रही थी. इस वीडियो में वन विभाग में भर्ती करवाने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए एडवांस और नियुक्ति सूची में लाने के लिए 5 लाख रुपए मांग किए थे. रिपोर्ट में बताया कि अब तक 17 लोगो का टारगेट मिला है, जिसमें से 13 लोगों से बातचीत कर सेटल हो गया कहते हुए एक लडकी की वीडियो वायरल हुआ था.
इससे लोग भ्रमित हो रहे हैं. विभाग की बदनामी हो रही थी. घटना में पुलिस ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान मामले में पुलिस ने युवती से सख्ती से पूछताछ कर उसे दबोचा. आरोपी युवती ने बताया कि वह बेरोजगारों को प्राइवेट नौकरी दिलवाती है. वन विभाग के किसी भी अधिकारी या अन्य किसी भी उच्चाधिकारी से कोई सम्पर्क नहीं है. उसने बताया कि वन विभाग में वन रक्षक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लोगों से कुल 4 लाख 45 हजार रुपए लिया था. आरोपी महिला ने बताया कि पैसे अपने पास रखी थी. आवेदकों के नौकरी नहीं लगने पर उसे लौटा देते. वहीं नौकरी लगने पर अपने पास ही रख लेती.
