भिलाई : ईडी ने शराब घोटाला केस में कारोबारी अरविंद सिंह को सोमवार को हिरासत में ले लिया है. अरविंद को ईडी ने भिलाई के रामनगर मुक्तिधाम में पकड़ा है. कारोबारी अपनी मां के अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे. ईडी की इस कार्रवाई को असंवेदनशील बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कथित रूप से हुए 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मामले में ईडी को काफी दिनों से अरविंद सिंह की तलाश थी. पिछली बार भी ईडी ने उसे पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर रेड मारी थी, लेकिन वो फरार था. इसी दौरान अरविंद सिंह की मां का अचानक निधन हो गया. जिससे वह अपनी मां को मुखाग्नि देने पहुंचा था, इस दौरान ईडी उसे अपने हिरासत में लेकर रायपुर ले गई.
बताया गया कि अरविंद सिंह को पूछताछ के लिए समंस भी जारी हुआ था. मगर वो हाजिर नहीं हुआ. अरविंद सिंह की पत्नी पिंकी सिंह ने ईडी की कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन कोई राहत नहीं मिल पाई.
ये है पूरा मामला
बता दें राज्य में हुए 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले में ईडी ने रायपुर के महापौर के भाई अनवर ढेबर को हिरासत में लिया था. उसकी पूछताछ के बाद ईडी ने प्रेस रिलीज जारी कर दावा किया था कि छत्तीसगढ़ में 2019 से 2022 के बीच शराब घोटाले के जरिए 2 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया है. इसका मास्टरमाइंड अनवर ढेबर है, जिसने पूरा सिंडिकेट तैयार कर लिया था. इसी के आधार पर ईडी ने इस मामले से जुड़े कई अन्य लोगों को भी एक-एक कर गिरफ्तार किया.
