
उतई महाविद्यालय में अब दी जाएगी फीस में रियायत
भिलाई- NSUI एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा दुर्ग ग्रामीण के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त किया गया. शासकीय दानवीर तुलाराम स्नाकोत्तर महाविद्यालय उतई में पर्याप्त मात्रा में अकादमीक स्टाफ बीसीए. डीसीए. बीएससी होम साइंस व मनोविज्ञान के नवीन पाठ्यक्रम प्रदान करने पर मंत्री श्री साहू का विनम्र आभार NSUI एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा महाविद्यालय के सामने किया गया. अब विद्यार्थियों को जो साल भर में 7000 के आसपास फीस लगती थी, अब मात्र 12 से 13 सो रुपए में विद्यार्थी अपने 1 वर्ष का पाठ्यक्रम पूर्ण कर पाएंगे. इससे बच्चों मे पढ़ने की रुचि बढ़ेगी साथ ही साथ आर्थिक मदद भी मिलेगी. इन भावना लेकर मंत्री श्री साहू का आभार व्यक्त किया गया. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी, प्राचार्य राजेश पांडे, वरिष्ठ प्राध्यापक ए.के. मिश्रा, लोकेश ठाकुर, पंकज सोनी एवं महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रहलाद वर्मा. NSUI दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र वाघमारे, सुभम वर्मा युवा कांग्रेस के महासचिव सत्यप्रकाश, एल्डरमैन प्रेम नारायण साहू युवा कार्यकर्ता कैलाश देवांगन, सूरज बांधे, राहुल सूर्यकांत साहू, सूर्या मयंक, चंद्रकांत, वीणा, खुशबू एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.