रायपुर के माना थाना क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर खदान में रविवार शाम को नहाने गए चार दोस्तों गहरे पानी में डूब गए. एक युवक किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा. जबकि खदान से तीसरे युवक का शव सोमवार को मिला. यह घटना रविवार शाम साढ़े चार से पांच बजे के बीच की है. जानकारी के मुताबिक युवक दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे जहा ये हादसा हुआ. नहाने के दौरान तीन युवक की डूबने से मौत हो गई. घटन की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन कर दो युवक के शव बरामद कर लिए थे. काफी मसक्कत के बाद एक का शव पूरी रात ढूंढने के बाद सुबह निकाला गया. अंधेरे होने के कारण बचाव दल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मृतक की पहचान शाहबाज अंसारी, फैजल आजम और नदीम अंसारी के रूप में हुई है.

