
दुर्ग जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 217 अलग-अलग वदों के लिए भर्ती निकाली गई है.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला-दुर्ग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जिले की स्वीकृत कार्ययोजना के अनुसार तथा मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला दुर्ग छ.ग. के अंतर्गत निम्न संविदा पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 21.06.2023 तक ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं. पात्र आवेदक जिले के वेबसाइट durg.gov.in आवेदन कर सकते है. अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है.
दुर्ग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में भर्ती