दुर्ग- पाटन में कुछ माह पहले खुले एचडीएफएस बैंक शाखा में आज सुबह-सुबह आग लगी. बैंक के अंदर से धुंआ निकलते देख आसपास के लोगों ने आगजनी की सूचना दी. इसके बाद नगर पंचायत पाटन का दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. आग की भयावह स्थिति को देख दुर्ग से भी दमकल का वाहन मंगाया गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार को इलेक्टीशियन के वायरिंग के काम करने बाद आज सुबह यह घटना शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आगजनी बताई जा रही है. आग इतना भयानक लगी थी की दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए घंटो तक मशक्कत करनी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि इस भयावह अगजनी से बैंक में रखे सामान और बैंक लाकर जलकर राख हो गए है.

