दुर्ग पुलिस ने कई बड़े कबाड़ी के ठिकानो पर छापेमार की कार्रवाई की है. अवैध काम कर रहें कबाडियों के विरूद्ध सुबह- सुबह कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में स्पेशल टीम और राजपत्रित अधिकारियों सहित 14 निरीक्षकों की टीम के साथ 100 से अधिक जवानो के साथ 40 से अधिक कबाड़ियों के ठिकानों पर छापामार की कार्रवाई की है. अचानक कबाडियों में छापामार कार्रवाई से अवैध कार्य करने वाले कबाड़ीयो में हड़कंप मच गया. नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक इसकी मॉनिटरिंग स्वयं कर रहे थे. दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, सुपेला, राम नगर, औद्योगिक क्षेत्र, ट्रांसपोर्ट नगर, जामुल, छावनी, जेवरा सिरसा, पुलगांव, रिसाली सहित लगभग सभी कबाड़ियों के ठिकानों की जांच जारी है.

