राहुल गौतम राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के पुरोधा स्व. खुमानलाल साव की प्रतिमा नगर निगम द्वारा पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम परिसर में स्थापित किया गया है, प्रतिमा को साव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर डोंगरगांव विधायक व छ.ग.पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष दलेश्वर साहू एवं महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा स्व. खुमानलाल साव के सुपुत्र दीपेश साव की उपस्थिति में विधिवत अनावरण किया गया. इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य संतोष पिल्ले व गणेश पवार, जिला योजना समिति के सदस्य अमीन हुड्डा, वार्ड पार्षद ऋषि शास्त्री, नामाकित पार्षद प्रभात गुप्ता, समाजसेवी राजेश मारू उपस्थित थे.

विधायक दलेश्वर साहू अपने उद्बोधन में कहा कि अद्भुत कला के धनी व छत्तीसगढी लोक संगीत के प्रणेता स्व. खुमानलाल साव की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा अनावरण करने का अवसर मिला, यह मेरे लिये बहुत गौरव की बात है. इन्होंने छत्तीसगढ़ी लोक संगीत को हिन्दी संगीत के बराबर दर्जा दिलाया. उन्होंने कहा कि लोककला के क्षेत्र में श्री साव ने गौरव बढ़ाकर एक नई पहचान बनायी है. उन्होंने चंदैनी गोदा के माध्यम से छत्तीसगढी लोककला को सवारने का काम किया, जिसके लिये उन्हे राष्ट्रीय स्तर के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि आज श्री खुमान साव का शरीर हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी कला हमारी आत्मा से जूडी है. विधायक दलेश्वर साहू उनकी याद में भवन बनाने के लिये 10 लाख रूपये देने की घोषणा की.
महापौर हेमा देशमुख ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये कहा कि स्व. खुमानलाल साव की पुण्यतिथि पर नगर निगम द्वारा स्थापित उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है, यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है. उन्होंने लोककला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की एक अलग पहचान बनायी, आज वे चले गये है पर उनकी कला आज भी जिन्दा है. उन्होंने कहा कि राजेश मारू एवं स्थानीय कलाकारों की प्रेरणा से आज यह मूर्ति स्थापित हुआ है. आज एक संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रतिमा अनावरण किया जा रहा है, लेकिन आने वाले समय में श्री साव स्मृति में बड़ा आयोजन किया जायेगा.
कार्यक्रम में स्व. श्री साव के सुपुत्र का अतिथियों ने शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया, वही अतिथियों का कलाकारों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया. आभार प्रदर्शन चेयरमेन संतोष पिल्ले ने एवं संचालन वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने किया. अनावरण अवसर पर लोक कलाकार सर्वश्री विष्णु कश्यप, महादेव हिरवानी, योगेश ठावरे, रोहित संदेल, महेश्वर साहु, हर्ष कुमार बिन्दू, गोपी पटेल, ज्योति पटेल, सुदेश यादव, संतोष चोखान्द्रे, संजू खण्डेलवाल, दीपक महोबीया, प्रवीण साव, पंकज महेश्वरी, राजेश सोनी, विवेकरंजन सोनी, नरेन्द्र साहू, हिम्मत सिंह ठाकुर, मुन्ना बाबू यादव उपस्थित थे.
