
महासमुंद : आगामी नवंबर महीने में होने वाले हिमाचल प्रदेश के चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने पिछले दिनों संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर को पत्र भेजा है. जिसमें संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपते हुए पर्यवेक्षक बनाया है. संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जल्द ही वे हिमाचल प्रदेश जाएंगे. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. 25 अक्टूबर तक नामांकन भरे जाएंगे. 12 नवंबर को मतदान होगा और आठ दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. यहां यह बताना लाजिमी होगा कि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर पर हाईकमान लगातार भरोसा जताते हुए उन्हें महती जिम्मेदारी सौंप रहे हैं. सौंपी गई जिम्मेदारी को ईमानदारीपूर्वक बखूबी निर्वहन कर रहे हैं.