गरियाबंद जिले में युवक-युवती की फांसी पर लटकती लाश मिली है. बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था. साईं मंदिर से लगे चितवा डोंगरी के पेड़ पर दोनों लाश फंदे से लटकती पाई गई है. वहां से आने जाने वाले लोगों ने लाश को लटकते देखने पर पुलिस को इसकी जानकारी दी. घटना स्थल पर पुलिस पहुंची तो दोनों के मुंह से खून भी बह रहा था. पहुंचकर शुरूआती जांच के बाद शचों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस को दोनों की हत्या कर फंदे से लटकाने की आशंका है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा की हत्या की है या आत्महत्या. फिलहाल पुलिस मामले की दोनों एंगल से जांच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक मामला गरियाबंद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. यहां स्थित साईमंदिर से लगे चितवा डोंगरी के पेड़ पर युवक-युवती की लाशें देख लोग हैरान हो गए और देखते ही देखते इस घटना की जानकारी आसपास के क्षेत्र में फैल गड़ी मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के मुंह से खून निकलते देखा है. बताया जा रहा है युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग था. पुलिस के मुताबिक मृतकों की उम्र करीबन 14 से 15 वर्ष के आसपास है. दोनों आमदीपारा के रहने वाले हैं..
