आरोपी के विरूध्द 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
राहुल गौतम राजनांदगांव- अवैध शराब बेचने वाले के विरूद्ध तुमड़ी बोड चौकी ने कार्रवाई किया है. मुखबीर सूचना मिली की घर की गली में अवैध शराब बेची जा रही की जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन पर शराब कोचियों पर पुलिस चौकी तुमड़ी बोड द्वारा कार्यवाही की गई. मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम जरवाही में आरोपी डाल सिंह के घर के सामने गली में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है की सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी डाल सिंह पिता स्व सुकालु खुटेल उम्र 32 वर्ष निवासी जारवाही के पास से 32 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 5.760 बल्क लीटर कीमती 2560 रूपये, जप्त किया गया और आरोपी के विरूध्द 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.

उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक अनिल गहने, आर. महेंद्र साहू, कालीचरण देशमुख, खिलेश्वर जांघेल की भूमिका सराहनीय रही.
