सरगुजा : सरगुजा के कोतवाली थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है. मंगलवार को 2 युवक एक महिला की लाश को साइकिल पर लादकर घूमते दिखाई दिए, इसके बाद उन्होंने एक दुकान के सामने लाश को लिटा दिया. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई.

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लोगों ने पुराना बस स्टैंड स्थित मुख्य डाकघर के पास एक दुकान के सामने महिला की लाश देखी थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसमें 2 शख्स साइकिल से महिला का शव उतारते नजर आए. वे दोनों लड़खड़ा रहे थे. इस दौरान आस-पास से लोग भी गुजरते हैं, लेकिन उन्हें कोई नहीं रोकता है.
वीडियो देखने के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है. दोनों ने इतनी शराब पी रखी थी कि पुलिस को कुछ ठीक से बता नहीं पा रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि 2 युवक और मृतक महिला ने शराब पी रखी थी, और ज्यादा शराब पीने से महिला की मौत हो गई. महिला बतौली इलाके के जामपारा की रहने वाली थी. उसका नाम सुमन चौधरी (37) था. लेकिन वो इन लोगों के साथ कैसे आई ये पता नहीं चल सका है. न ही जिन 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके बारे में कोई जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
