दुर्ग- दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र अंतगर्त नाबालिग युवक के साथ युवक द्वारा अनैतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने बच्चे के साथ गलत काम किया, जिससे बच्चे को चोट आ गई थी. जब वह दर्द के चलते खाने के दौरान खाना नहीं खा पा रहा था परिजनों के पूछे जाने पर इस मामला का खुलासा हुआ. परिजनों ने तुरंत थाना जाकर शिकायत दर्ज कराया. इस प्रकार घिनौना काम की जानकारी हुआ तो बजरंग दल सहित सरपंच व ग्रामीणों ने जेवरा सिरसा चौकी का घेराव किया. बजरंग दल ने इस प्रकरण को हिंदू मुस्लिम से जोड़ते हुए कहा कि एक हिंदू बच्चे के साथ एक मुस्लिम द्वारा गलत किया गया. उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आवेदन दिया है.

पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आई और आरोपी जावेद खान को पुलिस ने युवक को पकड़कर कार्रवाई कर जेल भेज दिया है. आरोपी जावेद खान निवासी जबलपुर के खिलाफ धारा 377, 506, 8 सीएचएल के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है.
यह मामला ग्राम भटगांव जेवरा सिरसा क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक यहां मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाला जावेद खान अलमारी की फैक्ट्री में मजदुरी का काम करता था. इसी दौरान उसने एक 6 साल के बच्चे के साथ दोस्ती बढ़ाई. 3 जून को जावेद खान ने बच्चे को बुलाया और बहला फुसलाकर अपने साथ एक कमरे में ले गया. वहीं पर उसने बच्चे के साथ गंदा काम किया. बच्चे ने डर के चलते घटना के बारे में किसी को नहीं बताया. जब रात में वो खाना खाने बैठा तो दर्द के चलते खाना नहीं खा पा रहा था. जब घरवालों ने पूछा तो वो रोने लगा. उसने जावेद खान की गंदी काम के बारे में बताया, जिसके बाद परिजनों ने जेवरा सिरसा चौकी में पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कराई. जैसे ही इस घटना की जानकारी बजरंग दल को लगी, उन्होंने मंगलवार को जेवरा सिरसा चौकी का घेराव कर दिया.
