ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे की जांच की जिम्मेदारी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी गई है. सीबीआई ने रेल हादसे में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रेल दुर्घटना की जांच के लिए सीबीआई अधिकारी की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है.

सीबीआई ने उड़ीसा के बालासोर रेल हादसे में इस मामले में एक एफआईआर आईपीसी कि धारा 337, 338, 304 A, 34, 153, 154, 175 रेलवे एक्ट सेक्शन में दर्ज की है. इस सिलसिले में या इस FIR में लगाई गई धाराओं के बारे में आधिकारिक जानकारी सीबीआई मंगलवार (6 जून) की दोपहर तक जारी कर सकती है.
बता दें कि बालासोर रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है. जबकि 1100 लोग जख्मी हुए. इनमें से 900 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. जबकि 200 का अभी इलाज चल रहा है. वहीं, 101 शवों की पहचान भी बाकी है.
