कोरबा : कोरबा में बालको की मनमानी के खिलाफ भाजपा नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. बिना क्रम के पार्किंग की वजह से बालको में हो रहे चक्काजाम को जल्द व्यवस्थित करने के लिए भाजपाइयों ने वैकल्पिक मार्ग तैयार करने बालको को चेतावनी देते कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा.

नज़र आ रही ये गाड़िया बालको प्लांट पहुंचने आई है. यहां कोयला परिवहन, राखंड परिवहन में लगी वाहन रिंग रोड पर कहीं भी गलत तरीके से खड़ी कर दी जाती है जिसके कारण रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है. जिससे राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, आपातकालीन स्थिति में लोगों का बालको से निकल कर कोरबा पहुँचना दुर्भर हो गया हैं, सड़क पर उड़ती धूल से लगातार दुर्घटना हो रही है. भाजपा नेताओं ने मांग की है कि बालको जल्द वैकल्पिक व्यवस्था पर ध्यान दे अन्यथा उग्र आंदोलन को बालको तैयार रहे.
