बीजापुर से एक बड़ी खबर आ रही है. यहाँ भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. तेज रफ्तार कार स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत गयी. जानकारी के मुताबिक ये भीषण हादसा बीजापुर कोतवाली थाना इलाके के बीजापुर, गीदम हाईवे में शाम के वक्त हुआ है. जहाँ तेज रफ्तार जेस्ट कार ने विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

