ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद अब जांच भी शुरू कर दी गई है. जांच की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा आयुक्त को सौंपी गई है. जल्द ही जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी. वहीं इन सब के बीच अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि किस वजह से यह रेल दुर्घटना हुआ है? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस हादसे के मूल कारण का पता लगा लिया गया है. पीएम मोदी ने कल घटनास्थल का निरीक्षण किया था. हम आज ट्रैक को बहाल करने की कोशिश करेंगे.

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से हुआ हादसा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है और जांच रिपोर्ट आने दीजिए लेकिन हमने घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली है. यह भीषण हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ. अभी हमारा फोकस रेल सेवा की बहाली पर है.
मुआवजे का एलान
ओडिशा CMO ने जानकारी दी है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे में राज्य के मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है.
