दो आरईओ और एक सचिव को कलेक्टर ने किया निलंबित जानें क्या है मामला…

जगदलपुर- निरिक्षण पर निकले कलेक्टर विजय दयाराम ने अनियमितता दिखने पर एक्शन लिया है. कलेक्टर ने वर्मी कंपोस्ट बनाने में लापरवाही बरतने के मामले में दो आरईओ और एक सचिव को निलंबित कर दिया है. कलेक्टर ने लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए बदरेंगा पंचायत के आरईओ और सचिव के साथ कुथर पंचायत के आरईओ को भी सस्पेंड करने का आदेश दिया है. कलेक्टर लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के दौरे में पंहुचे हुए थे. कलेक्टर विजय दयाराम ने लोहांडीगुडा विकासखण्ड के बड़ाजी में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया
