
समाजिक सरोकार: पार्षद ने की अभिनव पहल
भिलाई गजेन्द्र वर्मा – रिसाली महापौर परिषद के सदस्य चन्द्रभान सिंह ठाकुर और गोविन्द चतुर्वेदी ने पार्षद निधि की राशि 16 लाख रूपए सामाजिक सरोकार के तहत खर्च करेंगे. इस राशि से रिसाली निगम स्वर्गरथ (शव वाहन) खरीदेगी. क्षेत्रीय विधायक व गृह, लोकनिर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू से मार्गदर्शन लेने के बाद दोनों पार्षद ने यह निर्णय लिया.
आमतौर पर जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास और अपने मतदाताओं व आमजनों को सुविधाएं देने शासन द्वारा दिए गए निधि का उपयोग करते है. बिरले ही है जो दिवंगत हुए लोगों को ससम्मान सतगति देने और शोक संतप्त परिवार को राहत पहुंचाने कार्य योजना तैयार करते है. इसी तरह की अभिनव पहल रिसाली नगर पालिक निगम के एमआईसी सदस्य व रिसाली सेक्टर पश्चिम के पार्षद चन्द्रभान सिंह ठाकुर व नेवईभाठा के पार्षद व एमआईसी सदस्य गोविन्द चतुर्वेदी ने की है. उन्होंने स्वर्गरथ की खरीदी करने पार्षद निधि से 8-8 लाख रूपए देने की औपचारिकता पूरी की है.
आयुक्त को दिया सहमति पत्र
नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन ने बताया कि पार्षद द्वय ने संयुक्त रूप से 16 लाख रूपए से स्वर्गरथ खरीदने स्वीकृति पत्र सौंपा है. वर्तमान में रिसाली में केवल एक स्वर्गरथ है. कई बार एक ही समय में एक से अधिक स्थान से स्वर्गरथ का डिमांड आने से विषम परिस्थिति का सामना करना पड़ता है. दो स्वर्गरथ होने से समस्या नहीं होगी.
छोटी दीपावली के पहले होगी व्यवस्था
खास बात यह है कि क्षेत्रीय विधायक व लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के रिसाली प्रवास दौरान नागरिक कई बार स्वर्गरथ की मांग कर चुके थे. इसी मांग को पूरा करने पार्षद द्वय ने सर्व सुविधा युक्त स्वर्गरथ खरीदने पहल की. महापौर परिषद के दोनों सदस्य ने आयुक्त से अनुरोध किया है कि छोटी दीपावली से पहले स्वर्गरथ खरीदने की प्रक्रिया पूरी की जाए. एमआईसी सदस्य ने स्वर्गरथ में सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने कहा है.