बड़े तरिया के रूप में नगरवासियों को कुम्हारी के हृदय स्थल पर मिलेगा भव्य मनोरंजन स्थल

दुर्ग – कुम्हारी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 30 मई यानी आज किये जाने वाला लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम स्थगित हो गया है. नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी. नगर पालिका परिषद् कुम्हारी क्षेत्रान्तर्गत बड़े तरिया एवं विभिन्न विकास कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथो जल्द ही होगा.
आवश्यक सूचना:-
कल कुम्हारी में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel द्वारा किया जाने वाला लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम स्थगित हो गया है। नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।@DurgDist— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 29, 2023
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नगरवासियों को 174 करोड़ 45 लाख के विकास कार्याे की सौगात देंगे. जिसके अंतर्गत 45 करोड़ 44 लाख 66 हजार के विकास कार्याे का लोकार्पण व 129 करोड़ से अधिक लागत के कार्याे का भूमिपूजन शामिल है.
मुख्यमंत्री का कुम्हारी को तोहफा
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel दुर्ग जिले के कुम्हारी के बड़े तरिया का 30 मई को करेंगे लोकार्पण
– 26 करोड़ रुपये की लागत से बड़े तरिया का किया गया है सौंदर्यीकरण
– लेजर शो के माध्यम से दिखेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति और विकास की झलक, म्यूजिकल… pic.twitter.com/MWS8NFA7Kc
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 29, 2023
26 करोड़ रुपये की लागत से बड़े तरिया का किया गया है.
सौंदर्यीकरण – लेजर शो के माध्यम से दिखेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति और विकास की झलक, म्यूजिकल फाउंटेन में सुनाई देगी मधुर धुन.
