भारत संचार निगम लिमिटेड दुर्ग जिले में कार्यरत सीनियर जीएम ने ऑफिस में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक का नाम सतीश कुमार साहू है और वे भिलाई रिसाली में रहते थे. घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक, सतीश कुमार साहू रविवार की शाम से अपने घर नहीं पहुंचे थे. परिजनों ने सोमवार (आज) सुबह गुमशुदगी की शिकायत नेवई थाने में दर्ज कराई थी. परिजनों ने खोजबीन करते हुए आज बीएसएनएल के दुर्ग मोहन नगर थाना क्षेत्र सर्किट हाउस स्थित ऑफिस पहुंचे तो जीएम की लाश दफ्तर के अंदर पंखे से लटक रही थी.

घटना स्थल से पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट मिला है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. फिरहाल मौत का कारण पता नहीं चल सकास है. पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो सकता है. आखिरकार अधिकारी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसकी जांच में पुलिस जुट गई है.
