देश की राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, यहां शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार शाम साहिल नाम के शख्स ने 16 वर्षीय साक्षी की सरेआम चाकू और पत्थरों से हत्या कर दी. हत्यारे की पहचान साहिल पुत्र सरफराज के रूप में हुई है, मृतका साक्षी पुत्री जनकराज थी. मृतक साक्षी को 20 से ज्यादा बार चाकू मारे गए थे. दिल्ली पुलिस ने साक्षी मर्डर केस के आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया. आरोपी ने कई बार उस पत्थर को उठाया और युवती पर फेंका. हालांकि, चाकुओं के कुछ वार में ही युवती की मौत हो गई, लेकिन इस सिरफिरे का जी नहीं भरा. वह लगातार युवती पर चाकू से वार करता रहा और बाद में पत्थर से उसे कुचलता रहा. यही नहीं एक बार वहां से चले जाने के बाद वह फिर लौटा और फिर से युवती को पत्थर से कुचला. यह घटना दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके की है.

पुलिस के अनुसार साहिल और साक्षी दोस्त थे. घटना वाले दिन यानी रविवार 28 मई को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद साहिल ने इस तरह से साक्षी की हत्या कर दी.जिस समय साहिल ने साक्षी पर हमला किया, उस समय वह अपनी दोस्त नीतू के बेटे की बर्थडे पार्टी में जा रही थी. इसी दौरान साहिल ने उसे रास्ते में रोका और एक के बाद एक 40 वार करके साक्षी को मौत के घाट उतार दिया. सरेआम नाबालिग की हत्या के बाद साहिल फरार हो गया.
आश्चर्यजनक यह है कि जिस समय साहिल इस घटना को अंजाम दे रहा था, वहां गली में कई लोग मौजूद थे. कई लोग इधर-उधर जा रहे थे. किसी ने भी साक्षी को बचाने या साहिल को रोकने की कोशिश तक नहीं की. सीसीटीवी में कई लोगों को बार-बार इधर से उधर जाते देखा गया, लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि वह साहिल को रोक सके.
